मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की तैयारियां

jaipur me bethe chikitsa mantri a a khan 02 jaipur me bethe chikitsa mantri a a khan 01अजमेर। शुक्रवार को जयपुर में बैठे चिकित्सा मंत्री ए.ए. खान, चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा और मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू द्वारा “मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना”, की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर संभागीय आयुक्त किरण सोनी गुप्ता की मौजूदगी में जिला कलक्टर वैभव गालरिया नेे विडियो कान्फ्रेन्स के जरीये बताया कि अजमेर जिले में मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं, और इसके शुरू होने से अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी इसके लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल सहित आदर्शनगर सेटेलाईट अस्पताल, ब्यावर, नसीराबाद, किशनगढ़ और केकड़ी जिला अस्पतालों में सभी आवश्यक उपकरण आ गये हैं और जांच करने के लिए मेडीकल स्टॉफ भी लगा दिया गया हैं। कलेक्ट्रेट स्थित निक कार्यालय में 8 ज़िलो की विडियो कॉन्फ्रेसिग को चिकित्सा मंत्री और मुख्यसचिव ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गालरिया ने बताया कि योजना का शुभारम्भ मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कॉलेज के मेलोडी हॉल में 7 अप्रेल रविवार को सुबह 10 बजे करेगें। उन्होंने 20 अप्रेल से शुरू होने वाले पेंशन महाअभियान में राज्य सरकार से जारी नये निर्देशों के आधार पर पेंशन स्वीकृत करने की तैयारियों के बारे में भी बताया।

 

error: Content is protected !!