मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 12 अप्रैल को अजमेर आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से पटेल मैदान में सिंगर सोनू निगम की नाइट पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत होगी। मुख्यमंत्री को यहां 12 अप्रैल को राजकीय संग्रहालय में साउंड एंड लाइट शो के उदघाटन के बाद पटेल मैदान में होने वाली सोनू निगम की नाइट में शिरकत करनी थी। इसके अलावा अजमेर डिस्कॉम के पंचशील स्थित नए भवन, एनआरआई कॉलोनी के शुभारंभ और देवनारायण योजना के तहत डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए छात्रावास का उद्घाटन करने का कार्यक्रम था। लेकिन मंगलवार को अपराह्न सीएमओ ने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के इस दिन अजमेर नहीं आने की सूचना दी। मुख्यमंत्री के अजमेर आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है लेकिन सोनू निगम नाइट इसी दिन होगी।