किन्नर समाज ने ख्वाजा साहब की दरगाह में पेश की चादर

kiner samaj 02 kiner samaj 01अजमेर। गद्दीनशीन किन्नर किरण गुरू की ओर से अजमेर में आयोजित अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के दौरान गुरूवार को श्रीराम धर्मशाला से सुबह 9 बजे सभी किन्नर सजधज कर बैंड और ढोल की धूनो के साथ ख्वाजा साहब की दरगाह में चादर पेश करने के लिए जुलुूस की शक्ल में नाचते गाते रवाना हुए और देहली गेट स्थित किन्नर हवेली पहंुचे। जहां किन्नरो की बहन बेटियों के द्वारा बादनवार बांधने की रस्म अदा की गयी। इस मौके पर किन्नर हवेली के पास मौजूद यजमानो ने आतिशबाजी करते हुए किन्नरों के जूलुस का स्वागत किया। किन्नरो केा आईसक्रिम, जूस, कोल्ड्रींगसं, लस्सी पिलाकर उनका अभिनंदन किया गया। किन्नरो ने यजमानो की खुशहाली, अजमेर केा हराभरा रखने और तरक्की करने की दुआ की गयी। इसके बाद किन्नरो का जुलूस ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर और फूल पेश करने के लिए रवाना हुआ।

error: Content is protected !!