ब्यावर। समीपवर्ती मेडिय़ा गांव में रविवार को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इत्तला पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एकेएच भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मेडिया रमजानपुरा निवासी घनश्याम राजपूत की पुत्री भावना (18) रविवार सुबह बाथरूम में स्नान करने गई। काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो परिवार को चिंता हुई। दरवाजा खोलकर देखा तो बाथरूम में शावर पर भावना का शव झूल रहा था। उसने अपनी चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इत्तला पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में पंचनामा कार्यवाही के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
-सुमित सारस्वत (सारस्वत मीडिया, मो.09462737273)