उत्साह व धूमधाम से निकाली गणगौर की सवारी

gangaor 1अजमेर। श्री अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा द्वारा परम्परागत गणगौर की सवारी धूमधाम से निकाली गई। संयोजक श्री मुकेश चौधरी ने बताया कि सवारी में सबसे आगे, गणेश जी की प्रतिमा, गणगौर का एक छोटा जोड़ा इसके पीछे एक राधा कृष्ण की झांकी, एक शिव पार्वती की झांकी, ईसर गणगौर के तीन बड़े जोडे़, चांदी की पालकी में राम जानकी का ईसर गणगौर का रूप व अंत में शिव पार्वती रथ पर सवार थे। आयोजन समिति के मनोज व जुगल ने बताया कि जुलूस के अन्दर शहर के प्रसिद्ध बैण्डों ने अपनी प्रस्तुति दी। सभी बैण्डों के मध्य प्रतियोगीता हुई। विजेताओं को सम्मानित किया गया। धड़े के सचिव राजेन्द्र गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर नया बाजार क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया। विभिन्न संस्थाओं द्वारा जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक वासुदेव देवनानी, नगर परिषद के पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने भी जुलूस का स्वागत किया। जुलूस के साथ पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम चौधरी, विष्णु चौधरी, राजेन्द्र गर्ग, सुरेश गोयल, विष्णु सांडिलय, गोकलचन्द, अमित, लोकेश, मुकेश, विरेन्द्र आदि लोग उपस्थित थे।
-शरद गोयल

error: Content is protected !!