केकड़ी में रघु शर्मा की अनुशंषा पर दो सड़कें बनेंगी

kekri samacharकेकड़ी। क्षेत्रीय विधायक व मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा के की अनुशंषा पर राज्य सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र में दो नई सडकों के निर्माण हेतु 2 करोड 84 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रवक्ता रतन पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक डॉ. शर्मा की अनुशंषा पर क्षेत्र के ग्राम अलाम्बू से धानेश्वर तक साढे तीन किलोमीटर लम्बी नई सडक निर्माण 1 करोड आठ लाख रूपये तथा ग्राम पारा से कृष्णगोपाल कालेड़ा तक 6 किलोमीटर लम्बी नई सडक निर्माण हेतु 1 करोड 76 लाख रूपये राशि की एसएम एण्ड आर योजना में स्वीकृति प्राप्त हुई है। उपरोक्त निर्माण कार्य के टेण्डर जारी हो चुके है तथा निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द शुरू होगा।
केकड़ी में तीन दिवसीय शिविर 2 मई से
केकड़ी। भारत सरकार के एडिप योजना एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के तत्वाधान में आगामी 2 मई से 4 मई तक पंचायत समिति केकड़ी में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर की तैयारी को लेकर आज 24 अप्रैल बुधवार को सुबह 11 बजे केकड़ी पंचायत समिति के सभागार में पंचायत समिति प्रधान पुष्प कंवर शक्तावत की अध्यक्षता एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के तत्वावधान में प्रथम मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में बताया कि केकड़ी क्षेत्र व आसपास के विशेष योगयजन जिन्हेें तीन साल में ट्राई साईकिल प्राप्त नहीं हुई है वे इस शिविर का लाभ उठा सकेंगे। पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह शक्तावत ने बताया कि शिविर में कृत्रिम अंग जयपुर फुट, केलिपर शूज, बैशाखी, कम सुनने वाले को कान की मशीन हेतु चयन 26 एवं 27 अप्रैल को पंचायत समिति के सभा भवन में प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है। जिसमें चयन होने वाले व्यक्तियों को 2 से 4 मई को आयोजित होने वाले शिविर में मशीनें वितरित की जायेगी। इस मीटिंग में जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र के प्रभारी सुरेश मेहरा तथा केकड़ी पंचायत समिति के सभी ग्राम सेवक उपस्थित थे।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!