महावीर जयंती पर 1008 दीपकों से महाआरती

digamber jain samaj 01 digamber jain samaj 02अजमेर। दिगम्बर जैन समाज के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती के उपलब्ध में सरावगी मौहल्ला स्थित भगवान महावीर के मंदिर में 1008 दीपकों से संगीतमय महाआरती का आयोजन बडे़ ही हर्ष के साथ सम्पन हुआ। जैन यूथ ग्रुप के तत्वावधान में पद्मावती माता का मंदिर में शाम 7 बजे प्रो. सुशील पाटनी के निर्देशन मे दिगम्बर जैन संगीत मंडल के कलाकरों की ओर से भगवान महावीर की 1008 दीपकों से संगीतमय महाआरती भजन और नृत्य के साथ की गयी। इस आयोजन में सैंकडो लोगो ने भाग लेकर पुण्य लाभ कमाया। महावीर कासलीवाल, विशाल लुहाडीया, नीरज पाण्डया, संजय बिलाला, नीरज बोहरा, मनोज अजमेरा सहीत लोगो के साथ जैन यूथ ग्रुप के सभी सदस्यों का सहयोग रहा। इस अवसर पर मंन्दिर को फुलों ओर लाइटों से सजाया गया।

error: Content is protected !!