माता-पिता की पुण्य स्मृति पर जनसेवा के लिए एंबुलेंस भेट

ving commander 01 ving commander 02अजमेर। विंग कमांडर चंद्रदत्त उपाध्याय और वेणु उपाध्याय के द्वारा अपने माता पिता स्वर्गीय सावित्री देवी और स्वर्गीय दुर्गा दत्त उपाध्याय पूर्व संभागीय आयुक्त की पुण्य स्मृति में जनसेवा और आपदा प्रबंधन के लिए एक एंबुलेंस वैन बुधवार को रेडक्रॉस अध्यक्ष और ज़िला कलेक्टर वैभव गालरीया को एक भव्य समारोह के दौरान भंेट की गयी। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!