ईसर और गणगौर की शाही सवारी निकाली

gangor ki savari 01 gangor ki savari 02अजमेर। श्री अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा की ओर से मंगलवार शाम मनमोहक आभूषणो से सुसज्जित ईसर और गणगौर की शाही सवारी बैंडबाजो और ढोलढमाको के साथ घसेटी स्थित रघुनाथ मंदिर से शुरू होकर नला बाजार खजाना गली, घी मंडी, नया बाजार होते हुए आगरा गेट स्थित गणेश मंदिर पहुचें और देर रात आरती के बाद दोबारा से घसेटी स्थित रघुनाथ मंदिर पहुंची। ईसर गणगौर की सवारी के दर्शनो के लिए सड़को और मकानो की छतो पर लोग जमा थे। वहीं सवारी के बीच श्रद्धालू प्रसाद चढ़ाकर मनत मंागी। सोलथंबा फरीकेन की ओर से घी मंडी के बाहर मंच बनवाकर सवारी का स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!