अजमेर। पृथ्वीराज नवयुवक मंडल के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जनाना अस्पताल में 23 अप्रैल की रात मौजूद चिकित्सक और सहयोगी स्टाफ के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गयी है। मंडल के अध्यक्ष मिठ्ठू सिंह रावत ने बताया कि मंगलवार रात साढे 9 बजे जनाना अस्पताल में नैनकंवर प्रसूता को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं लेबर रूम में ले जाते वक्त ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ नंे प्रसूता और उसकी सास के दुर्व्यवहार कर धक्का मुक्की की।
