केकड़ी। सरवाड़ में हिंदू उत्सव समिति के आह्वान पर आठ दिन से जारी बंद के समर्थन में केकड़ी भी बुधवार को बंद रहा। बंद पूरी तरह से सफल रहा। व्यापारियों ने अपना सहयोग देते हुए बंद को पूरा समर्थन दिया और कहीं भी जोर जबरदस्ती नहीं करनी पड़ी। यहां तक कि चाय-पानी व गुटखे की दुकानें भी बंद रहीं।
हिंदूवादी संगठनों की पहल पर आरंभ में उपखंड कार्यालय तक जुलूस निकाला गया और वहां पहुंचने पर उपखंड अधिकारी हीरालाल मीणा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि गोपाल वाटिका व राणी कुंड के लिए जो रिसीवर की नियुक्ति की गई है, उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। गोपाल वाटिका का गेट तोडऩे वालों व हिंदुओं पर हमला करने वालों की तुरंत गिरफ्तारी की भी मांग की गई।
बंद के दौरान प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय वारदात न हो। उपखंड अधिकारी हीरालाल मीणा व तहसीलदार रजनी माछीवाल ने स्वयं बाजार में रह कर स्थिति पर निगाह बनाए रखी।
-पीयूष राठी