नोनिहालों को विटामिन ए की खुराक पीलाकर अभियान का शुभारंभ

JILA PARISHAD SOMVAR 01 JILA PARISHAD SOMVAR 02अजमेर। जिला परिषद में मंगलवार को जिला परिषद के अधिनस्थ महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग और चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे की बैठक जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए एसीओ किशोर कुमार ने बताया कि 30 अप्रेल से 30 मई तक विटामिन ए अभियान 0 से 5 साल के बच्चों के लिये चलाया जायेगा। 1 मई को जिला प्रमुख पलाड़ा लोहाखान आंगनबाडी केन्द्र से नोनिहालों को विटामिन ए की खुराक पीलाकर अभियान का शुभारंभ करेंगी।

मंगलवार को जिला परिषद के सभागार में औरगनाईजेशन फॉर अर्ली लिटेªसी प्रमोशन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में 15 स्कूलों के प्राध्यापकों ने भाग लिया। कार्यशाला में भाग लेने दिल्ली से आई निदेशक किर्ती जैराम ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित संभागीयांे को जानकारी दी कि ग्रामीण परिवेश में बच्चों को किस तरह से शिक्षा दी जाये। इस अवसर पर जयपुर से आई उपायुक्त आभा बेनिवाल, डीईओ रामचन्द्र सामन्त, एसएसए समन्वयक महावीर सिंह आदि ने उद्बोधन दिया।

error: Content is protected !!