सुराज संकल्प यात्रा को लेकर अजमेर देहात की बैठक सम्पन्न

DSC_0010अजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर जिला देहात की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती किरण माहेश्वरी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, प्रदेश महामंत्री श्री सतीश पुनिया के सानिद्धय व जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा की अध्यक्षता में होटल दाता-इन में सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सुराज संकल्प यात्रा अजमेर संभाग प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि माननीय वसुन्धरा राजे जी की यात्रा प्रदेश की राजनीति की दिशा एवं दशा तय करने वाली है। सब कार्यकर्ता मिलजुल कर यात्रा को सफल बनाने के लिये अपना योगदान दें।
प्रदेश उपाध्यक्ष लखावत जी ने कार्यकर्ता को सम्पूर्ण कार्यक्रम से अवगत कराते हुए कहा कि देहात जिला यात्रा के दृष्टिकोण से प्रदेश में अव्वल आना चाहिए। कार्यकर्ता इसको चुनौति के रूप में स्वीकार करें।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सुराज संकल्प यात्रा अजमेर संभाग प्रभारी व प्रदेश महामंत्री श्री सतीश पुनिया दे कहा कि पुरे प्रदेश में यात्रा को जनता को भरपुर समर्थन मिल रहा है। जनता कांग्रेस से निजात चाहती है। जनता की भावना को समझकर यात्रा को सफल बनाना हमारा दायित्व है।
जिलाध्यक्ष श्री नवीन शर्मा ने यात्रा की व्यवस्था के संदर्भ में प्रत्येक मण्डल पर व्यापक बैठक कर कार्यक्रम की योजना बनाने के निर्देश दिये। बैठक को पूर्व मंत्री श्री सांवरलाल जाट, श्री विधायक शंकरसिंह रावत, श्री देवीशंकर भूतड़ा, श्री भागीरथ चौधरी, श्री भंवरसिंह पलाड़ा, श्रीमती सरिता गैना, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री मंागीलाल अग्रवाल, श्री जगजीत सिंह ने सम्बोधित किया।
सभा का संचालन जिला महामंत्री श्री जीतमल प्रजापत ने किया तथा धन्यवाद श्री राधेश्याम पोरवाल ने ज्ञापित किया। बैठक के दौरान जिलें के पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चा के अध्यक्ष व महामंत्री, सभी मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
-यतीन पीपावत
मीडिया संयोजक अजमेर जिला देहात
मो. 9829050867
error: Content is protected !!