जिले के सभी 1025 गांव बीसलपुर परियोजना से जुड़ेंगे

ashok gehlot-2013-01-13अजमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आज नसीराबाद में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में अजमेर-बीसलपुर पेयजल परियोजना के भाग द्वितीय के तहत नसीराबाद-ब्यावर मुख्य पाईप लाईन का लोकार्पण किया। जो 88 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से डाली गई है। मुख्यमंत्री गहलोत ने बटन दबाकर इस परियोजना के शिलालेख पट्ट का बटन दबाकर लोकार्पण किया वही रिमोट से पम्पिंग सिस्टम का भी शुभांरम्भ किया जिसके साथ ही बाहर लगे फव्वारों में पानी बहनें लगा। मुख्यमंत्री को परियोजना का अवलोकन कराते समय जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह एवं विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री पुरूषोत्तम अग्रवाल ने बताया कि आगामी समय में अजमेर जिले के सभी 1025 गांव बीसलपुर परियोजना से जुड़ जायेंगे और इन गांवों तथा शहरी क्षेत्रों को बीसलपुर बांध का शुद्घ पीने के पानी मिलने लगेगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि शेष रहे गांवों को बीसलपुर परियोजना से जोडऩे के आदेश जारी कर दिये गये है और कार्य करने के कार्यादेश भी दिये जा रहे है।
गहलोत, केन्द्रीय कम्पनी मामलात मंत्री श्री सचिन पायलट, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान, शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, संसदीय सचिव श्री ब्रह्मदेव कुमावत, नसीराबाद के विधायक श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर ने नसीराबाद में स्थित बीसलपुर परियोजना के पम्पिंग स्टेशन का अवलोकन किया और पम्पिंग की कार्यप्रणाली को देखा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता श्री रूपाराम ने बीसलपुर परियोजना की सम्पूर्ण जानकारी चार्ट के माध्यम से दी।

error: Content is protected !!