बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में चार घण्टे विद्युत बाधित

beawar logo 2013-3-8ब्यावर। विद्युत निगम द्वारा विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव एवं मेन्टीनेन्स कार्य हेतु स्थानीय 11 के.वी. पाली बाजार फीडर से प्रवाहित विद्युत लाइनें बुधवार 15 मई को प्रातः 9 से दोपहर एक बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियन्ता सीएसडी प्रथम जी0एस0 मीणा के अनुसार प्रभावित क्षेत्रांे में चम्पानगर, नवरंग नगर, भगत चौराया, चुनपचान मौहल्ला, प्रताप नगर, सांखला कॉलोनी, कॉलेज रोड़, भांभियान मोहल्ला, उड़ान चौक, शाहपुरा मौहल्ला, मालियान चौपड़ एवं आसपास का क्षेत्रा शामिल है।

जवाजा ब्लॉक में छह-छह हजार के चैक से कुल 1785 विद्यार्थी होंगे लाभान्वित
राजीव गांधी विद्यार्थी डिटिजल योजना के तहत जवाजा ब्लॉक में कक्षा आठ में दूसरे से ग्यारहवें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों की कुल 1785 है । बीईईओ जवाजा लक्ष्मणसिंह पंवार द्वारा इस योजनान्तर्गत 14 मई को समारोह रखकर उसमें पात्रा विद्यार्थियों को 6000 रूपये राशि के चैकों का वितरण विद्यालय स्तर पर बनी विद्यालय विकास समिति (एसएमसी) के माध्यम से करने हेतु पूर्व में ही संबंधित संस्था प्रधानों को आवश्यक हिदायत प्रदान कर रखी है।
बीईईओ लक्ष्मणसिंह पंवार ने बताया कि जवाजा ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के क्षेत्राधीन कक्षा आठ में दूसरे से 11 वां स्थान पाने वाले 1266 विद्यार्थी प्राईमरी के तथा 519 विद्यार्थी माध्यमिक स्तर के विद्यालय से संबंधित हैं। योजना के तहत क्षेत्राधीन इन 1785 विद्यार्थियों कोे मिलने वाले टेैबलेट पी0सी0 केलिए कुल एक करोड़ 7 लाख 10 हजार रूपये की राशि बैंक खातांे में जमा करवाई जा चुकी है।

टैबलेट पी0सी0 हेतु चैक वितरण
विभिन्न राजकीय विद्यालयों में कक्षा आठ में दूसरे से 11 वां स्थान पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को आज मंगलवार को समारोह आयोजित कर राजीव गांधी विद्यार्थी डिजिटल योजना के तहत टेबलेट पीसी हेतु प्रत्येकछात्रा को 6000 रूपये के चैक प्रदान किये गए।
जीवाणा में महिला सरपंच के मुख्य आतिथ्य में हुआ चैक वितरण समारोह
विजयनगर रोड़ स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय जीवाणा में प्रतिभावान विद्यार्थियों को टेबलेट पी0सी0 के लिये चैक वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समारोह अध्यक्ष पंचायतसमिति सदस्य संगमसिंह, मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती कनीजा तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान भगवान सिंह व एसएमसी उपाध्यक्ष रामदयाल सिंह थे। कार्यक्रम संयोजक व प्रधानाध्यापक बाबूलाल भाटी ने बताया कि राजीव गांधी विद्यार्थी डिजीटल योजना के अन्तर्गत कक्षा 8 में दूसरे से ग्यारहवें स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को राज्य सरकार द्वारा टेबलेट पी0सी0 क्रय हेतु 6000 रूपये का चैक एवं मुख्यमंत्राी महोदय द्वारा प्रेषित बधाई संदेश वितरित किया गया। पुरूस्कृत इन विद्यार्थियों में राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, मुकेश सिंह, लाल सिंह, गिरधारी सिंह, खुशबू, मीना, शिवासिंह , राजेन्द्र व अर्जुन सिंह थे। इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती कनीजा ने कहा कि विद्यार्थियों को पुरूस्कार स्वरूप प्राप्तहुए टेबलेट पीसी से उनकी दक्षता में और अधिक अभिवृद्धि हो सकेगी। विशिष्ट अतिथियों ने युवा शक्ति के उर्जावान बनने संबंधी तथा समारोह अध्यक्ष संगम सिंह ने सम्बोधन में आज के दिन को महत्वपूर्ण बतातेहुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं गौरवानुभूति का आभास कराया। वहीं विद्यालय स्टाफ कर्मियों ने आशा व्यक्त की कि टेबलेट पी0सी0 प्राप्त होने से विद्यार्थियों में शैक्षिक गुणवत्ता में अभिवृद्धि से प्रतिष्पर्धात्मक युग में सफलता हांसिल करने में सहुलियत रहेगी। कार्यक्रम में एसएमसी सदस्य, अभिभावक व ग्रामीणजन उपस्थित हुए। संचालन सैयद इफतेखार अली नकवी ने किया। आभार कार्यक्रम संयोजक ने प्रकट किया।

error: Content is protected !!