सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में कटारिया आरोपी

gulab chand katariya 1उदयपुर / सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई ने राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को आरोपी बनाया है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने इस मामले में सप्लीमेंट्री चार्ज शीट पेश की है। इसमें कटारिया सहित चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कटारिया को अमित शाह और मार्बल व्यवसायी विमल पाटनी के बीच की कड़ी बताया है। कटारिया को आरोपी बनाने की खबर आते ही उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता सकते में आए गए। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को फोन लगाकर यह जानने का प्रयास किया कि आखिर हकीकत क्या है। वर्ष 2005 में गुजरात पुलिस ने मुठभेड़ में सोहराबुद्दीन को मार गिराने का दावा किया था। इस मुठभेड़ को सोहराबुद्दीन के परिवार जनों ने फर्जी मुठभेड़ बताया। इसके बाद सोहराबुद्दीन का साथी तुलसी प्रजापति भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में कुछ समय पहले ही सीबीआई ने गुलाबचंद कटारिया को गांधी नगर बुलाकर उनसे लंबी पूछताछ की थी। इस मामले में उदयपुर के पूर्व एसपी दिनेश एमएन सहित चार पुलिस अफसर जेल में है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया मंगलवार को नई दिल्ली में हैं या गुजरात में। इस पर दोपहर बाद काफी अफवाह रही। अफवाह यह फैली कि कटारिया को सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सीबीआई गुजरात ले गई है। उधर पार्टी के नेता भी सकते में थे।फिर शहर जिला प्रवक्ता  से बात करने पर उन्होंने बताया कि भाईसाहब के मोबाइल पर उनके सहयोगी से बात हुई है और वे फिलहाल नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में हैं।

error: Content is protected !!