अजमेर / भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने फोन कर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद इब्राहीम फखर को उर्स की मुबारक बाद दी, साथ ही अपनी तरफ से नज़रे अक़ीदत के तौर पर चादर मुबारक सरकार गरीब नवाज़ की बारगाह में पेश करने की इच्छा ज़ाहिर की उसी इच्छा को पूरा करते हुऐ अपने संदेश, चादर और नज़राने को भाजपा शहर उपाध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा विधि प्रकोष्ट के संयोजक गजवीर ंिसंह चूंड़ावत, विक्रम ंिसंह जी आदि को आज दिल्ली में बुलाकर सौंपा उनकी इच्छानुसार कल सुबह 10 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ ंिसंह जी की चादर ख्वाजा साहब के दरबार में पेश जी जायेगी।