नाट्यवृंद संस्था के नये लोगो का विमोचन

logo-vimochanअजमेर/ भौतिक संसाधनोें की दौड़ में संस्कार भूल रही नयी पीढ़ी को भारतीय कला संस्कृति के साथ-साथ प्रमुख राष्ट्रीय व सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूक करने का सार्थक व प्रभावी माध्यम नाट्य विधा है। ये विचार कला व साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद’ के नये लोगो(संस्था चिन्ह) का लोकार्पण करते हुए राजस्व मंडल के अध्यक्ष एवं विख्यात गायक श्री उमराव सालोदिया ने आज व्यक्त किये। बच्चों व युवाओं में कला व साहित्य के प्रति रूचि जाग्रत करते हुए, जीवन में मनोरंजन के साथ-साथ संस्कारों की स्थापना का काम करने की आज महत्ती आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने हर्ष जताया कि नाट्यवृंद संस्था द्वारा विगत 26 वर्षाें से इसमें महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। संस्था के निर्देशक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि नाट्यवृंद संस्था अनेक वर्षाें से बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर व विविध युवा नाट्य कार्यशालाओं के द्वारा नाट्यविधा के प्रसार के साथ-साथ ‘शिक्षा में रंगमंच (थियेटर इन एजुकेशन)‘ के लिए नाट्य आधारित कार्यक्रमों के निर्माण में जुटी हुई है। संस्था ने विगत एक वर्ष से प्रति माह नगर के कथा, कविता, नाटक सभी विधाओं के साहित्यकारों की रचनाओं पर केन्द्रित साहित्यिक गोष्ठीयां भी आयोजित कर शहर में साहित्यकारों को जोड़ने का प्रयास भी किया है। यह नया लोगो संस्था को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान बनाने में सहयोगी होगा।

error: Content is protected !!