युवा मोर्चा ने बोर्ड कार्यालय को घेरा

madhyemik shiksha board yuva morcha 01 madhyemik shiksha board yuva morcha 02अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने छात्रो के साथ मिलकर प्रदर्शन करते हुए बोर्ड सचिव मिर्जुराम शर्मा को ज्ञापन सौंपा। युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि 12वीं कॉमर्स के लेखाशास्त्र के रिज़ल्ट से छात्रो में असंतोष है। लेखाशास्त्र के पेपर में क्यूशन नम्बर 4,17,21 और 23 सिलेबस से बाहर था। जिसकी विज्ञप्ति अखबारो में 14 और 17 मार्च को दी गयी थी। बोर्ड प्रशासन ने 6 बोनस मार्क्स देने की बात कही थी जो नही दिये गये। जिससे काफी विद्यार्थीयो के फेल होने से उनमें असंतेाष व्याप्त हो गया। इसलिये युवा मोर्चा की मांग है कि बोर्ड दोबारा से कॉपियों की जांच कराकर पूर्व घोषित 6 मार्क्स दे। अन्यथा छात्र भूखहड़ताल पर बैठेगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी बोर्ड प्रशासन की होगी।

error: Content is protected !!