उत्तर प्रदेश के मंत्री ने राजस्थान में खादी प्लाजा स्थापित करने योजना की सराहना की

अजमेर। उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्राी श्री रियाज अहमद ने राजस्थान सरकार द्वारा संभाग स्तर पर खादी प्लाजा स्थापित करने के लिए चलाई जा रही योजना जिसमें प्रत्येक प्लाजा के लिए 5 करोड़ रूपये व खादी क्षेत्रा में कार्यरत प्रत्येक कत्तिन बुनकर को 5 हजार रूपये सरजाम व कच्चा माल हेतु सहायता देने की सराहना करते हुए ऐसी योजनाओं को उत्तर प्रदेश में लागू करने पर विचार करने को कहा है।
जिला उद्योग केन्द्र के उप निदेशक खादी श्री रामावतार गुप्ता के अनुसार श्री रियाज अहमद में अपने राजस्थान दौरे के तहत आज अजमेर में खादी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

error: Content is protected !!