देलवाड़ा-सुहावा में पेंशन शिविर में 500 से अधिक लाभान्वित

beawar logo 2013-3-8ब्यावर। राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे विशेष पेंशन महाभियान के तहत मंगलवार को निकटर्ती ग्राम देलवाड़ा एवं सुहावा में पेंशन आवेदन पत्रा भरवाये गए । इन दोनों पंचायत क्षेत्रों के करीब 500 से भी अधिक जरूरतमंदों को पेंशन स्वीकृति संबंधी कार्यवाही करा लाभान्वित किया गया।
अभियान के तहत देलवाडा पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर का जवाजा प्रधान किशन महाराज ने अवलोकन किया तथा शिविर में मौजूद संबंधित अधिकारियों को, क्षेत्रा के जरूरतमंद लोगों को राहत देने की हिदायत प्रदान की। देलवाड़ा पंचायत क्षेत्रा से 223 व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृति प्रदान की गई। शिविर में देलवाड़ा सरपंच उमरा काठात की टीम तथा पूर्व सरपंच पप्पू काठात व संबंधित वार्ड पंच पूरे दिन ग्रामीणों को लाभान्वित कराने में जुटे रहे।
इसी तरह सुहावा पंचायत मुख्यालय पर लगाये गए शिविर में सरपंच पदमसिंह तथा उनके सहयोगी वार्ड पंच व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि ने शिविर का लाभ उठाने केलिए ग्रामीणों का मार्गदर्शन किया। शिविर में सुहावा पंचायत के करीब 300 जरूरतमंद व्यक्तियों से पेंशन आवेदनपत्रा भरवाये गए।
इन शिविरों में तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया ने संबंधित सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के बाबूलाल बागरानी तथा राजस्व विभाग एवं ग्रामीण विकास व पंचायत राज विभागीय टीम को वांछित दिशा-निर्देश प्रदान करतेहुए जरूरतमंद ग्रामीणों को राहत पहुंचाई।
अतीतमण्ड एवं नून्द्रीमालदेव पंचायत मुख्यालय पर आज पेंशन शिविर
विशेष पेंशन महाभियान के तहत बुधवार 22 मई को निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय अतीतमण्ड एवं नून्द्री मालदेव में शिविर लगाकर जरूरतमंद पात्रा ग्रामीणों के पेंशन आवेदन फार्म भरवाकर पेंशन स्वीकृति संबंधी कार्यवाही की जाएगी। विकास अधिकारी जवाजा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए संबंधित ग्रामीणों को सलाह दी िक वे शिविर का लाभ उठाएं।
इन ग्रामों में लगेंगे विशेष पेंशन शिविर
विकास अधिकारी के अनुसार गुरूवार 23 मई कोे पंचायत मुख्यालय गोहाना व नून्द्रीमेन्द्रातान में तथा शनिवार 25 मई को ब्यावरखास व रूपनगर पंचायत मुख्यालय पर विशेष पेंशन महाभियान के तहत ग्रामीणांे के हितार्थ शिविर लगाये जाएंगे।

error: Content is protected !!