शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने मुख्यमंत्री को पुष्कर से गोविन्दगढ सडक निर्माण करने बाबत निवेदन किया था। पुष्कर से गोविन्दगढ 14 किलोमीटर सडक पूर्व में बी0ओ0टी (टोल रोड) आधारित निर्मित होनी थी जिसे निरस्त कर सडक निर्माण हेतु निवेदन किया था जिससे कि ग्रामवासियों पर अतिरिक्त टोल भार नहीं चुकाना पडे। इस हेतु नसीम अख्तर ने मुख्यमंत्री को पुष्कर (अजमेर) आगमन पर भी निवेदन किया था ताकि ग्रामीणो पर आर्थिक भार नहीं पडे। नसीम अख्तर की मांग व अनुशंषा पर मुख्यमंत्री ने पुष्कर से गोविन्दगढ 14 किलोमीटर के लिये 4 करोड 50 लाख की लागत की सडक के लिये स्वीकृति जारी कर दी है जिससे ग्रामवासियो में हर्ष एवं खुशी का माहौल है। ग्रामवासियो एवं नसीम अख्तर ने इसके लिये मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
