उज्ज्वल जैन \ सरवाड़ । राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री एवम भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे का सूरज संकल्प यात्रा के दौरान भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान राजे ने रथ से ही लोगो को संबोधित किया । राजे का 51 किलो की माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया । राजे ने कहा की वर्तमान सरकार सांप्रदायिक सदभाव बिगड़ने की कोशिश कर रही है,जिसके चलते सरवाड़ क़स्बा 8 दिन तक बंद रहा था । राजे ने कहा की सरकार रेवडिया बाट रही है । इस दौरान लोगो ने राजे को पेयजल समस्या से भी अवगत करवाया ,जिस पर राजे ने लोगो से कहा की राज्य में पेयजल व्यवस्था बिगडती जा रही है । राजे ने लोगो को इस समस्या के निदान का आश्वासन भी दिया।वर्धमान यूथ ग्रुप का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न


सरवाड़/शहर में नवगठित सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में अग्रसित होने का संकल्प लेकर श्री ओसवाल जैन समाज के नवयुवको ने वर्धमान यूथ ग्रुप का गठन कर इसका स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया । कार्यक्रम में आतिथ्य को श्री ओसवाल जैन समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह आलम, भँवरसिंह कक्कड़, तेजसिंह पानगड़िया, विमलचन्द कक्कड़, ताराचन्द अजमेरा, धन्नालाल पोखरणा आदि ने स्वीकार किया । अतिथियों का यूथ ग्रुप क ेसदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत में वर्धमान यूथ ग्रुप के अध्यक्ष गौरव पानगड़िया ने ग्रुप के कार्यो पर विस्तृत प्रकाश ड़ालते हुए ग्रुप का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । उसके बाद अतिथियों ने अपने मार्गदर्शन को आशीर्वचन से ग्रुप के सदस्यों एवं वहाँ उपस्थित धमार्वलम्बियो को मार्गदर्शित किया । कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह आलम ने कहा कि यदि युवा संगठित हो तो सशक्त समाज का निर्माण होता है । वर्तमान परिपेक्ष्य को देखते हुए जो यहाँ के युवाओं ने प्रयास किया है वह सराहनीय है एवं सकल जैन समाज युवाओं के इस कदम से गौरवान्वित है । कार्यक्रम में ग्रुप के प्रतीक चिन्ह एवं छायाचित्र का लोकार्पण कर इस ग्रुप की स्थापना की गई । कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा ग्रुप की ओर से चलाये जा रहे परिण्डा वितरण अभियान का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम में यूथ के अध्यक्ष गौरव पानगड़िया, मंत्री विनोद कक्कड़, हितेन्द्र पगारिया, आयुष कक्कड़, उज्जवल कक्कड़, अमित लोढ़ा, लोकेश चौधरी, नितेश कुमठ, अखिल पोखरणा, अमित मेहता, श्रेयांश चोरड़िया, अरिहन्त चौधरी, प्रियेश पोखरणा, आयुष ढाबरिया, वैभव आचलिया, शुभम् आचलिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे ।