अजमेर। शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में रविवार शाम वॉर्ड 42 धोलाभाटा स्थित वंसत विहार कॉलोनी में संदेश पखवाडे़ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यअतिथि छितरमल टेपण, विशिष्ठ अतिथि रागिनी चतुर्वेदी, मेयर कमल बाकोलिया, ललित भाटी और महेन्द्र तंवर शामिल थंे। इस अवसर पर सभी कांग्रेसीयांे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केन्द्रीय कंपनी मामलात मंत्री सचिन पायलट के द्वारा चलायी गयी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया।