
अजमेर। राष्ट्र रक्षा में बलिदान हुये सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन का 1301वां बलिदान दिवस आगामी 16 जून 2013 को सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन स्मारक पर आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम नगर सुधार न्यास, नगर निगम, पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। बलिदान दिवस के कार्यक्रम में राज्यभर से कार्यकर्ता सम्मिलित होगें। समारोह को सफल बनाने हेतु 11 जून को सांय 05 बजे स्वामी कॉम्पलेक्स पर एक आवश्यक बैठक का आयेाजन किया गया है। बैठक में समारोह के लिये विभिन्न समितियों का गठन किया जायेगा।