अजमेर। राज्य में सभी वर्गो पर विद्युत दरों में बढोत्तरी के विरोध में पार्टी के राज्यव्यापी विरोध के तहत तथा की गई मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग के साथ भारतीय जनता पार्टी शहर जिला व देहात जिला अजमेर द्वारा शुक्रवार दिनांक 14 जून को स्थानीय जिला कलेक्टर कार्यालय पर संयुक्त रूप से धरना दिया जायेगा। भाजपा प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि प्रात 10 बजे से 12 बजे तक भाजपा के शहर व देहात जिले के सभी स्तर के जनप्रतिनिधिगण व कार्यकर्त्ता मौजूद रहेंगें ं धरने के पष्चात महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।