राज्य बालिका नीति पर एक दिवसीय परामर्श कार्यक्रम

जयपुर। राजस्थान सरकार की हाल ही में घोषित की गई राज्य बालिका नीति पर शुक्रवार 14 जून को आयोजित हो रहे एक-दिवसीय परामर्श कार्यक्रम में सिविल सोसाइटी संस्थाओें की सहभागिता पर विचार किया जाएगा और उनके द्वारा इस महत्वपूर्ण नीति के नियमन एवं क्रियान्वयन में सहयोग की संभावनाओं को तलाश किया जाएगा। इस परामर्श का आयोजन अजित फाउण्डेशन यू एन एफ पी ए एवं यूनिसेफ के सहयोग से कर रहा है। राज्य आयोजना बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रो0 वी0 एस0 व्यास अजित फाउण्डेशन के अध्यक्ष हैं। कार्यक्रम पूरे दिन के लिये क्लाकर््स आमेर होटल में आयोजित किया जाएगा।

सिविल सोसाइटी संगठनों को इस नीति के प्रावधानों से अवगत कराने, उनसे सहयोग की रूपरेखा तैयार करवाने और नीति के सफल क्रियान्वयन में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिये सिविल सोसाइटी के प्रमुखजनों, विशेषज्ञों, जानकार व्यक्तियों और सरकारी अधिकारियों जिन्होंने इस नीति का ढांचा तैयार किया है, को आमंत्रित किया गया है। राज्य महिला एवं बाल विकास मन्त्री श्रीमती बीना काक कार्यक्रम का उदघाटन करेंगी। मुख्य सचिव श्री सी0 के0 मैथ्यू कार्यक्रम के अन्त में कीनोट भाषण देंगे। समूह चर्चा में उरमूल के श्री अरविन्द ओझा, प्रयास के डॉ0 नरेन्द्र गुप्ता और आई0 डी0 एस0 की प्रो0 कंचन माथुर रहेंगी। बालिका नीति के सामान्य प्रावधानों के अतिरिक्त बालिकाओं के लिये अच्छे स्तर की शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों एवं बालिकाओं के विरुद्ध हिंसा पर भी चर्चा होगी। राज्य बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष श्रीमती दीपक कालरा एवं कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे और अपना मत व्यक्त करेंगे।

अधिक जानकारी के लिये कृपया संपर्क करें:

कल्याण सिंह कोठारी
मीडिया कन्सल्टेण्ट
मोबाइल: 9414047744

error: Content is protected !!