अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम बुधवार सांय घोषित किया गया। इस परीक्षा का परिणाम 53.45 प्रतिशत रहा। नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 53.70 प्रतिशत तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 04.35 प्रतिशत रहा है। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालिकाओं का परीक्षा परिणाम बालकों की तुलना में बेहतर रहा है। बालिकाओं का कुल परीक्षा परिणाम 54.13 प्रतिशत और बालकों का कुल परीक्षा परिणाम 52.84 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा के लिए 9,487 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। जिनमें से 9,207 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। इनमें नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 9,161 तथा स्वयंपाठी 46 परीक्षार्थी है। कुल 4,921 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। प्रथम श्रेणी में कुल 490, द्वितीय श्रेणी में 2552 तथा तृतीय श्रेणी में 1879 पास घोषित किए गए। 537 परीक्षार्थी पूरक परीक्षा योग्य घोषित किए गए।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पी.एस. वर्मा ने बताया कि प्रवेशिका परीक्षा की अस्थाई मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान श्री लक्ष्मी नारायण प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय, सिकरोरी (भरतपुर) की कुमारी विजयलक्ष्मी शर्मा पुत्री श्री बासदेव नामांक 2611499 ने 600 में से 537 अंक प्राप्त कर किया। द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, खैरथल मंडी (अलवर) की कुमारी सोनाली गुप्ता पुत्री श्री डालचंद गुप्ता नामांक 2610592 ने 600 मे से 532 अंक प्राप्त कर किया। तृतीय स्थान रिसंेट प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय, कृष्णापुरी मदनगंज किशनगढ (अजमेर) के लक्ष्मीनारायण वैष्णव पुत्र श्री शंकर वैष्णव नामांक 2610090 ने 600 में से 517 अंक प्राप्त कर किया।
बोर्ड के सचिवएम.आर. शर्मा ने बताया कि बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट WWW.rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है। इस परीक्षा में प्रविष्ठ हुए परीक्षार्थी, परीक्षा परिणाम घोषणा के दस दिवस की अवधि में ही संवीक्षा अथवा उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेगे। प्रवेशिका के विद्यार्थी 24 जून तक इस संबंध में आवेदन कर सकेगे। परीक्षार्थी को संवीक्षा या उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति दोनों में से किसी एक के लिए आवेदन करना होगा। उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति उपलब्ध कराने से पूर्व कार्यालय स्तर पर उत्तर पुस्तिका की संवीक्षा की जायेगी। इसलिये फोटो प्रति हेतु आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को संवीक्षा हेतु आवेदन पत्र पृथक से भरने की आवश्यकता नहीं है। संवीक्षा का शुल्क रूपये दो सौ प्रति विषय तथा उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति का शुल्क रूपये चार सौ प्रति उत्तर पुस्तिका निर्धारित किया गया है।
राजेन्द्र गुप्ता
उपनिदेशक
जनसम्पर्क
2 thoughts on “प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम 53.45 प्रतिशत रहा”
Comments are closed.
when RL of secondary exam will be declared
we cant say sir.