लाईन शिफ्टिंग हेतु गुरूवार को 7 घण्टे विद्युत आपूर्ति बाधित

Beawar 1ब्यावर। प्रस्तावित नई सड़क निर्माण पर लाईन शिफ्टिंग हेतु विद्युत निगम द्वारा 11 के.वी. पाली बाजार फीडर से निकलने वाली विद्युत लाइनें गुरूवार 13 जून को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत निगम के सहायक अभियन्ता सीएसडी-प्रथम के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में चम्पानगर, नवरंग नगर, भगत चौराहा, चुनपचान मौहल्ला, प्रतापनगर, सांखला कॉलोनी, कॉलेज रोड़, भांभियान चौक, औड़ान चौक, शाहपुरा मौहल्ला, मालियान चौपड़, पीपलिया बाजार, राठी चौक एवं आसपास का इलाका शामिल है।
काबरा गिरदावर मुख्यालय पर हुए फोलोअप शिविर में 194 लोगों की पेंशन स्वीकृति
काबरा भू-अभिलेख निरीक्षक मुख्यालय स्तर पर बुधवार को आयोजित किये गये पेंशन फोलोअप शिविर में जरूरतमंद ग्रामीण व्यक्तियों के पेंशन आवेदनपत्रा तैयार कराये गए। पंचायत समिति जवाजा के विकास अधिकारी केसर सिंह रावत के अनुसार शिविर मे काबरा भू-अभिलेख निरीक्षक क्षेत्रा में आने वाले गांवांे के 20 विधवा एवं 17 निशक्त जन सहित 194 जरूरतमंद व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही सम्पादित कर उन्हें लाभान्वित किया गया।
600 से भी अधिक व्यक्ति हुए लाभान्वित
ब्यावर शहरी क्षेत्रा में वार्ड नं0 16 से 30 तक के जरूरतमंद पात्रा नागरिक जो विशेष पेंशन महाभियान के तहत शेष अथवा वंचित रहे गए थे, उनके हितार्थ नगरपरिषद सभागार में बुुधवार को फोलोअप शिविर रखा गया। आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि शिविर दौरान 600 से भी अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया गया।
खेड़ाकला में आज एवं टॉडगढ़ में कल फोलोअप शिविर
भू-अभिलेख निरीक्षक मुख्यालय स्तर पर आयोजित किये जा रहे पेंशन संबंधी फोलोअप शिविर आयोजन के क्रम में 13 जून को ग्राम खेडाकलां में तथा 14 जून को टॉडगढ़ में फोलोअप शिविर लगाकर क्ष्ेात्रान्तर्गत अबतक वंचित रहे जरूरतमंद लोगों के आवेदनपत्रा भरवा कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।
खरीफ अभियान शिविर आयोजन
खरीफ अभियान के तहत सहायक निदेशक कृषि- विस्तार विभाग ब्यावर द्वारा पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा में 13 जून को ग्राम बराखन व तारागढ़ में, 14 जून को ग्राम सूरजपुरा व रावतमाल में तथा 15 जून को ग्राम लोटियाना व बडकोचरा मंे शिविर आयोजित कर कृषकों को विभिन्न योजनाओं एवं कृषि संबंधी नवीन तकनीकी जानकारी देकर लाभान्वित किया जाएगा।

error: Content is protected !!