10 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 150 रक्तदाताओं का सम्मान

jln medical college blad donat 01अजमेर। राजस्थान स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूज़न कॉन्सिल, जोनल ब्लड बैंक और जेएलएन अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान कराने वाली 96 संस्थाओं और 150 स्वैच्छिक रक्तदाता जिन्होनंे 10 बार से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान किया उनका प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। डॉ नानक जेठानी ने बताया कि मुख्यअतिथि अस्पताल अधिक्षक डॉ अशोक चौधरी थे अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज के उपाचार्य डॉ जीजी कौशिक थे जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ पारस नुवाल, डॉ निना कासलीवाल, डॉ गीता पचौरी, सोमरत्न आर्य, संजय जैन और ईश्वर पारवानी थंे।
rakat dan ke bathak 02वहीं शाम को विभिन्न राजकीय कार्यालयों के प्रतिनीधियांे और अधिकारियों की आमूखिकरण कार्यशाला का आयोजन जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में किया गया। जिसकी अध्यक्षता एडीएम द्वितीय गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने की। कार्यशाला में स्वैच्छिक रक्तदान की समस्याओं का समाधान करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन नियमित समबद्ध कलैंडर तैयार किया गया ताकि स्वैच्छिक रक्तदान कराकर ब्लड बैंक से निरन्तर आपूर्ति की जा सकें।

error: Content is protected !!