दरगाह कमेटी आरएएस-आईएएस कोचिंग शुरू करेगी

civil cell dargah najim 02अजमेर। ख़्वाजा गरीब नवाज दरगाह कमेटी शिक्षा की नगरी के नाम से जानी जाने वाली अजमेर नगरी को दोबारा से विश्वपटल पर अपनी खोई पहचान लौटाने के उद्देश्य से निशुल्क आरएएस और आईएएस कोचिंग शुरू करने जा रही हैं। दरगाह कमेटी के नये नाज़िम डॉ अंसार अहमद खान ने दरगाह कमेटी द्वारा शुरू की जाने वाली इस योजना की जानकारी दी। खान ने बताया कि जल्द ही अल्पसंख्यक, एससीएसटी और गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले छात्र-छात्राओ के लिए निशुल्क आरएएस आईएएस कोचिंग शुरू की जा रही है। इस योजना में विद्यार्थियों को कॉम्पिटीशन की किताबे और आवासीय सुविधा मुफ्त दी जायेगी। ख़्वाजा साहब की दरगाह कमेटी द्वारा किये जा रहे इस कार्य के लिये जीसीए कॉलेज के 15 व्याख्याताओ ने निशुल्क सेवा देने के लिए हां कर दी है। नाज़िम खान ने कहा कि अगर उनके इस प्रयास से अजमेर के 5 बच्चो का भी सलैक्शन हो जाता है तेा ये दरगाह कमेटी के लिए बडी उपलब्धि होगी। उन्होनें कहा कि ख़्वाजा गरीब नवाज यूनिर्वसिटी के लिए भी प्रयास तेज कर दिये हैं। अगले एक साल में यूनिर्वसिटी शुरू कर दी जायेगी।

error: Content is protected !!