दो दुकानों के ताले के टूटे, हजारों की चोरी

chori nagfani 01अजमेर। गंज थाना अर्तंगत बडी नागफणी क्षेत्र में बीती रात चोरो ने दो दुकानो के ताले तोडकर एक दुकान से 21 हजार रू की नगदी चुरा ली। गोयल फैन्सी स्टोर के संचालक अभिषेक गोयल ने बताया कि बीति रात उसके फुफा ने हलवाई का काम करने के दौरान आये पेमेंन्ट के 21 हजार रू दुकान के गल्ले में रख दिये और चले गये।वह भी रात को दुकान बढ़ाकर चल गया। सुबह आकर देखा तेा दुकान के ताले टूटे मिलंे। वहीं पडोस की टेलर की दुकान के भी ताले टूटे हुए थे। जाचं पडताल करने पर दोनो दुकानो का सभी सामान सलामत था मात्र 21 हजार रू गायब थे। गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

error: Content is protected !!