जयपुर की मेयर ज्योति ने की ज़ियारत और पूजा

jyoti khandelvaal 01अजमेर। जयपुर नगर निगम की महापौर ज्योति खंडेलवाल ने अपनी शादी की 20वीं सालगिरह पर तीर्थ राज पुष्कर और विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख़्वाजा के दर पहुँच कर दुआ और प्रार्थना की। अजमेर नगर निगम मेयर कमल बाकोलिया के साथ जयपुर महापौर ज्योति ख्ंाडेलवाल ने अपने पति और बच्चो के साथ ख़्वाजा साहब की मजारे मुबारक पर चादर और फूल पेश कर अपनी अकिदत का इज़हार किया। साथ ही राज्य और देश में तरक्की और खुशहाली की दुआ की। इसके बाद ज्योति खंडेलवाल मेयर कमल बाकोलिया के माकड़वाली रोड़ स्थित निवास पर अजमेर और पुष्कर में चल रही झील संरक्षण योजना और हैरिटेज़ सिटी को लेकर विचार विमर्श किया। इस मौके पर खंडेलवाल के साथ सीडब्ल्यूएम सुधीर गुप्ता सहित परिवारजन मौजूद थे।
वहीं ज्येाति खंडेलवाल ने सपरिवार जगत पिता ब्रह्मा के दर्शन किये और राज्य में खुशहाली और अच्छे मानसून की कामना की। इसके बाद पवित्र सरोवर के ब्रह्म घाट पर सपरिवार पूजा अर्चना कर खुशहाली की प्रार्थना की। खंडेलवाल परिवार को पूजा पंडित कमल पराशर ने कराई। इस दौरान पुष्कर पालिका अध्यक्ष मंजू कुर्डिया ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। जयपुर महापौर ने पुष्कर पालिका द्वारा किये गए विकास कार्यों की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने बताया की तीर्थराज पुष्कर में विगत चार -पांच सालों में कई विकास कार्य हुए है और पालिका इसमें रूचि लेकर काम कर रही है।

error: Content is protected !!