सरकार को सबक सिखाने का लिया निर्णय

aanganbadi 01 aanganbadi 02भारतीय आंगनबाडी कर्मचारी संघ अजमेर का जिला अधीवेशन रविवार को दाधिच वाटिका में प्रांतीय महामंत्री पुष्पा जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अधीवेशन का उद्घाटन भारतीय मजदुर संघ के प्रदेशमंत्री भोलानाथ आचार्य ने करते हुए कहा कि जो सरकार आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगनी, ग्रामसाथिन, मीनआंगनबाडी कर्मीयों का शोषण कर रही है। इस चुनाव में सरकार को सबक सिखाना होगा जो हमारे हित की बात करेगा उसी के पक्ष में मतदान करेंगे। अधीवेशन को बीएमएस के वरिष्ठ नेता प्रभाश चौधरी, संगठन मंत्री मधु शर्मा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। अधीवेशन में आंगनबाडी कर्मीयों को स्थाई करने, शिक्षा सहयोगी और अन्य पदों पर आंगनबाडी कर्मीयों को रखने, आशासहयोंगनीयों को एक ही विभाग में रखने, सेवा निर्वत होने वाली कर्मीयों को 3 हजार रू मासिक पेंशन देने, आंगनबाडी कर्मीयों में से 100 प्रतिशत महिला प्रवेक्षक बनाये जाने जैसी मांगों को ध्वनीमत से पारित किया गया।

error: Content is protected !!