समाज के प्रतिभावान बच्चों और बुजुर्गाें का सम्मान

panjabi mahasabha 01 panjabi mahasabha 02पंजाबी समाज को संगठीत कर समाज के उत्थान और एकता के लिए पंजाबी महासभा का गठन किया गया है। रविवार को श्रीनगर रोड़ स्थित होटल दाता इन में पंजाबी महासभा की नवगठीत कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के साथ महासभा द्वारा पंजाबी समाज के प्रतिभावान बच्चों और बुजुर्गाें का सम्मान किया गया। महासभा के अध्यक्ष राजीव धमिजा ने बताया कि अजमेर शहर में काफी संख्या में पंजाबी परिवार रहते हैं लेकिन व्यस्तताओं के चलते एक दुसरे से मिलना नहीं हो पाता। समाज से अलग होकर व्यक्ति अपनी पहचान और संस्कार खो देता है। लिहाजा समाज को संगठीत करने के उद्देश्य से कुछ साथियों ने मिलकर सार्थक पहल की है और पंजाबी महासभा का गठन किया है। महासभा द्वारा सामाजिक दायित्वों को पुरा करते हुए आगामी समय में समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता, विवाह परिचय सम्मेलन, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन और चिकित्सा शिविरों के आयोजन किये जायेंगे। इस मौके पर महासभा के महासंरक्षक कमाण्डर बीएल जोशी, संरक्षक प्रदीप आहलुवालीया, डीके मलिक, सुभाष चान्दना, सुरेन्द्र कुमार नागपाल, राजकुमार सोनी, गोपाल कृष्ण कश्यप, जसबीर सिंह कोचर, अश्वनी दुग्गल, गोपाल कृष्ण शर्मा सहित बडी संख्या में पंजाबी समाज के लोग मौजुद थे।

error: Content is protected !!