डेयरी की ओर से गहलोत को पांच लाख का दिया चैक

PRO2.07.13P1अजमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को आज प्रात: मुख्यमंत्री निवास स्थान पर अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी के नेतृत्व में बिजयनगर विकास समिति के सदस्यों की ओर से 5 लाख रूपये का चैक उतराखण्ड पीडितों की सहायतार्थ मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भेंट किया।

उतराखण्ड पीडि़तों हेतु तीस मैट्रिक टन दूध पाऊडर देने का प्रस्ताव
अजमेर। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी ने आज मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर भेंट कर उतराखण्ड क्षेत्र के पीडि़तों के लिए अजमेर डेयरी की ओर से तीस मैट्रिक टन दूध का पाऊडर देने का अनुरोध किया है।मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्री चौधरी ने प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री श्री श्रीमत पांडे, सचिव आपदा प्रबंधन श्री कुलदीप रांका तथा डेयरी को-ऑपरेटिव फेडरेशन के प्रबंध संचालक श्री मुकेश शर्मा से मिलकर दूध का पाऊडर उतराखण्ड में भेजने का प्रस्ताव दिया।
श्री चौधरी के अनुसार तीस मैट्रिक टन पाऊडर से साढ़े तीन लाख लीटर दूध बन सकेगा। पाऊडर की कीमत लगभग 60 लाख रूपये है।

error: Content is protected !!