हिन्दू उत्सव समिति, सरवाड़ ने दिया केकड़ी में धरना

06-07-13 - 2-पीयूष राठी- केकड़ी। हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं पर नगरपालिका केकड़ी के अधिशाषी अधिकारी व स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा दर्ज करवाये गये मुकदमें वापस नहीं लेने के विरोध में शहर के घण्टाघर पर पिछले 13 दिनों से चल रहा धरना शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को धरने का समर्थन करते हुए हिन्दू उत्सव समिति सरवाड़ के कायकर्ताओं ने धरना दिया। गौरतलब हैं कि हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं पर दर्ज करवाये गये मुकदमें वापस लेने व दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग को लेकर हिन्दू रक्षा समिति के आव्हान पर पूर्व में केकड़ी शहर भी बंद रहा था,मगर मांगे ना माने जाने पर समिति कार्यकर्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया गया। धरने को क्षेत्र के विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों व अनेकों गांवों के हिन्दू कार्यकर्ताओं का भी लगातार समर्थन मिल रहा हैं। कार्यकर्ताओं का कहना हैं कि मांगे नहीं माने जाने तक यह धरना जारी रहेगा।
शनिवार को धरने का समर्थन करने पहुंचे हिन्दू उत्सव समिति सरवाड़ के कार्यकर्ताओं ने हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं की मांगों को जायज ठहराते हुए उनका समर्थन किया। साथ ही समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रशासन ने दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही ना करते हुए निर्दोश हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज करवाये हैं जो निंदनीय व असहनीय हैं तथा जब तक उचित कार्यवाही नहीं की जाती वे भी हिन्दू रक्षा समिति के कार्यकर्ताओं के साथ इस आंदोलन में शामिल रहेगे।
गौरतलब हैं कि पिछले दिनों शहर के छोटे तालाब की भूमि को लेकर चल रहे विवाद के चलते हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका चेयरमेन रतन लाल नायक का घेराव कर उन्हे खरी खोटी सुनाई थी जिस पर पालिकाध्यक्ष ने अधिशाषी अधिकारी शेर सिंह को जवाब तलब किया था। इसके बाद ही उसी दिन देर रात अधिशाषी अधिकारी द्वारा हिन्दूवादी संगठनों के 5 कार्यकर्ताओं के विरूद्ध राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया था जिसके बाद से ही हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हैं।
शनिवार को हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष छगनलाल रैगर,राधेश्याम पोरवाल,विजय कुमार लढ़ा,विहिप के प्रखण्ड अध्यक्ष कन्हैयालाल माली,बजरंग दल के धमेन्द्र अरोड़ा,पार्षद प्यारेलाल खिंची,रामस्वरूप माली,बंटी टांक,जगदीश नााथ योगी,दशरथ शर्मा,सुरज रेगर,लक्ष्मीनारायण,राजेन्द्र हेड़ा,बाबूलाल माली,तेजमल सेवत,अचल सेवत,शंकर सिंह राठौड़,महावीर साहू,भागचन्द,गोपाल सिंह,तेजूराम माली,छोटूलाल प्रजापत,नोरत माली,राजसिंह भटनागर,रतिदेव सेवत,अंगद शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।
इस अवसर पर धरना स्थल पर विहिप के रामस्वरूप माहेश्वरी,हीराचन्द्र खूंटेटा,रामनारायण दाधीच,बजरंग दल जिला संयोजक राकेश शर्मा,दशरथ जाट,शंकरलाल टेलर,श्याम सुदंर शास्त्री,चांदमल जैन सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
केकड़ी में 21 एमएम बरसात
06-07-13शहर में शनिवार दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हुई जो लगभग आधे घण्टे तक कभी तेज तो कभी धीमे चलती रही। बरसात का दौर शुरू होते ही युवा बाईकों पर और बच्चों की टोलियां शहर की गलियों में बरसाती पानी में अठखेलियां करते नजर आये। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को केकड़ी में 21 एमएम बरसात दर्ज की गई। शनिवार को हुई बरसात ने जहां आमजन को भीषण गर्मी से निजात दिलाई वहीं कई लोगों के लिये आफत भी बन गई। शहर के अधिकांश इलाकों में पानी की निकासी की सही व्यवस्था ना होने से सड़कों पर काफी पानी जमा हो गया जिससे आमजन को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। शहर के जयपुर रोड़ पर स्थित जैन महाविद्यालय के सामने के हालात तो यह हो गये कि वाहनों का निकलना तक दुभर हो गया। शहर में मानसून की पहली तेज बरसात के बाद नगरपालिका प्रशासन के सभी दावों की भी पोल खुल गई हैं। शहर की निचली बस्तियों में भी पानी जमा हो गया जिससे वहां निवास कर रहे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। साथ ही शहर के बड़े नाले की सफाई अब तक भी नहीं करवाई गई हैं जिससे उसमें भारी मात्रा में कचरा अटा पड़ा हैं जिससे पूरा नाला चोक हो गया हैं और पानी का निकास नहीं हो पा रहा हैं।
बहरहाल यदि नगरपालिका प्रशासन द्वारा अब भी इन नालों की सफाई नहीं करवाई गई तो आने वाले दिनों में शहरवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

error: Content is protected !!