विद्युत निगम द्वारा 21 हजार 770 घरेलू कनेक्षन जारी

avvnl-logo5अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक 21 हजार 770 घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये जाकर लोगों को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि आलोच्य अवधि में किये गये घरेलू विद्युत कनेक्षन में 2 हजार 450 बी.पी.एल. परिवारों को तथा 19 हजार 320 कनेक्षन सामान्य श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्षनों में उदयपुर में 4 हजार 811 कनेक्षन जारी किये गये जबकि भीलवाड़ा में 2 हजार 675, सीकर में 2 हजार 414, अजमेर जिला वृत में 2 हजार 238 नागौर में एक हजार 998, चितौड़गढ़ में एक हजार 887, राजसमन्द जिले में एक हजार 181, डूंगरपुर में एक हजार 155, झुंझुनूं में एक हजार 35, अजमेर शहर वृत में एक हजार 24, बांसवाड़ा में 831 तथा प्रतापगढ़ में 521 घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये।
सर्वाधिक बी.पी.एल. घरेलू विद्युत कनेक्षन उदयपुर में-
प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे के उदयपुर सर्किल में सर्वाधिक बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। यहां चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक 2 हजार 397 परिवारों को विद्युत कनेक्षन दिये जाकर लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार बांसवाड़ा सर्किल में 53 बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है।
अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्षन –
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में एक हजार 814 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर जिला वृत में 397 कनेक्षन है जबकि उदयपुर में 258, भीलवाड़ा में 194, नागौर में 183, अजमेर जिला वृत में 170, अजमेर शहर वृत में 136, झुंझुनूं में 120, चितौड़गढ़ में 105, बांसवाड़ा में 81, डूंगरपुर में 68, प्रतापगढ़ में 16 तथा राजसमन्द जिले में 86 कनेक्षन जारी किये गये है।

उतराखण्ड त्रासदी सहायतार्थ 21 हजार का चैक दिया
अजमेर। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएषन अजमेर वृत द्वारा सोमवार को उतराखण्ड में हुई त्रासदी की सहायतार्थ मुख्यमंत्री सहायता कोष में 21 हजार रूपए की सहायता राषि का चैक निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस. जाट को दिया।
एसोसिएषन के जिला सचिव हेमन्त चौरासिया एवं जिला संरक्षक पंकज स्वरूप तंवर ने यह चैक प्रदान किया।

बायोमेट्रिक्स उपस्थिति अनिवार्य
अजमेर। अजमेर डिस्कॉम सचिव प्रषासन श्री जे.के. पुरोहित ने एक आदेष जारी कर कॉरपोरेट कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बायोमेट्रिक्स उपस्थिति अनिवार्य रूप से करने के निर्देष दिए है।
आदेष के तहत ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जिन्होंने हाल ही कॉरपोरेट कार्यालय में पदस्थापित हुए है, वे अपना उपस्थिति कार्ड आवष्यक रूप से बनवा सकते हैं।

error: Content is protected !!