अजमेर। खाना पकाने की गैस सिलेण्डर की शत-प्रतिशत होम डिलेवरी करनी होगी। सड़कों पर कैम्प लगाने का कोई प्रावधान नहीं है। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में हाल ही में सम्पन्न हुई जिलास्तरीय रसद सर्तकत्ता समिति की बैठक में लिये गये इस निर्णय की सख्ती से पालना करने के लिए संबंधित गैस एजेन्सीस को निर्देश दिये गये और स्पष्ट रूप से कहा गया है कि गोदाम से सिलेण्डर लेने पर 15 रूपये की छूट उपभोक्ताओं को देनी होगी। शहरी क्षेत्रों में लगाये गये कैम्पों से भी उपभोक्ताओं को 15 रूपये की छूट देनी होगी। जिले के सभी एक सिलेण्डर धारकों को दूसरे सिलेण्डर उपलब्ध करा कर डीबीसी व्यवस्था पुख्ता करे। उपभोक्ताओं को नया गैस कनेक्शन जारी करते समय किसी प्रकार का अन्य सामान चूला आदि नहीं दिये जाये और ना ही इसके लिए बाध्य किया जाये, अन्यथा एजेन्सी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। गैस एजेन्सी गैस बुंकिग करने के लिए रजिस्ट्रर तथा प्राथमिकता रजिस्ट्रर भी अलग से संघारित किये जाये। गैस बॉयज अपने निर्धारित यूनीर्फाम में नेमप्लेट के साथ वेयिंग मशीन (सिलेण्डर तौलने की मशीन) लेकर ही होम डिलेवरी करे।
जिला रसद अधिकारी बताया कि अजमेर जिले में 1140 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से बी.पी.एल., स्टेट बी.पी.एल., अन्त्योधय व अन्नपूर्णा परिवारों को राशन टिकट (कूपन) के आधार पर गेहूँ व चीनी का वितरण किया जा रहा है। उपभोक्ता सप्ताह 24 से 30 तारीख के मध्य गेहूँ, चीनी एवं करोसीन का वितरण किया जा रहा है।
जिला रसद अधिकारी के अनुसार बी.पी.एल. एवं स्टेट बी.पी.एल. के उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 25 किलो गेहँू एक रूपये प्रतिकिलो, जिले में कुष्ठ रोगी, रोगमुक्त तथा किसी भी एक परिवार में दो या दो से अधिक विकलांग व्यक्ति को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता द्वारा जारी आस्था कार्ड पर बी.पी.एल. के समान ही प्रतिमाह 25 किलो गेहँू एक रूपये प्रतिकिलो की दर से वितरण किया जा रहा है। इसी प्रकार अन्त्योदय अन्न योजना के उपभोक्ताओं तथा जिले में एड्स पीडित व्यक्तियों को प्रतिमाह 35 किलो गेहँू एक रूपये प्रतिकिलो की दर से वितरित किया जा रहा है। सभी बी.पी.एल. व अन्त्योदय परिवारों को 500 ग्राम लेवी चीनी प्रति यूनिट के हिसाब से दस रूपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध करायी जा रही है। ए.पी.एल. उपभोक्ताओं को प्रतिमाह प्रति राशनकार्ड पर 10 किलो आटे का बैग 50 रूपये की दर पर वितरित किया जा रहा है। बिना गैस कनेक्शन वाले सभी राशनकार्डधारी उपभोक्ताओं को 4 लीटर केरोसीन प्रतिमाह 15.25 रूपये प्रति लीटर की दर से वितरित किया जा रहा है।
केरोसीन तेल एवं केश सब्सिडी के लिए उपभोक्ताओं के नजदीकी बैंकों में खाते खुलवाने का कार्य किया जा रहा है। 95 प्रतिशत बैंक खाते खुलवाऐ जा चुके हैं।