जिले में वितरित होंगे 3287 लैपटॉप, वितरण समारोह 25 को

laptopअजमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत राजीव गांधी विद्यार्थी डिजीटल योजना के तहत प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण समारोह 25 जुलाई को राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। प्रभारी मंत्री लैपटॉप वितरित करेंगी। जिले में 3287 विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए जाएंगे। पहले चरण में 1642 लैपटॉप वितरित किए जाएंगे।
जिला एवं शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम कार्यालय के शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी श्री भागचन्द मंडरावलिया ने बताया कि कक्षा 8, 10 व 12 के प्रतिभावन विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए जाएंगे। जिला स्तरीय समारोह राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा। योजना के तहत कक्षा 8 में विद्यालय में प्रथम आने वाले तथा कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा में दस हजार तक कि मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे। इसी तरह कक्षा 9 में सत्र 2012-13 व सत्र 2013-14 की प्रवेशित बालिकाओं को साइकिल के लिए दो हजार पांच सौ रूपये के चैक दिए जाएंगे। ब्लॉक स्तर पर लैपटॉप व साइकिल के चैक वितरण का कार्यक्रम 26 से 29 जुलाई तक चलेगा। पहले चरण में 1642 व दूसरे चरण में 1645 लैपटाप वितरित किए जाएंगे।

1 thought on “जिले में वितरित होंगे 3287 लैपटॉप, वितरण समारोह 25 को”

Comments are closed.

error: Content is protected !!