अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2014 की परीक्षाओं के लिये नियमित और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के आवेदन करने की ऑन लाईन प्रक्रिया अगले सप्ताह से प्रारम्भ की जायेगी। सभी विद्यालय बोर्ड की वेबसाईट WWW.rajeduboard.nic.in पर परीक्षार्थी के परीक्षा आवेदन पत्र ऑन लाईन भर सकेगे। परिक्षार्थियों को बोर्ड के मुद्रित आवेदन पत्र को भरकर संबंधित विद्यालय को परीक्षा शुल्क के साथ प्रस्तुत करना होगा। तत्पश्चात विद्यालय बोर्ड की वेबसाईट पर ऑन लाईन परीक्षा आवेदन के लिंक पर लॉगिन करके आवेदन पत्र भर सकेंगे। बोर्ड द्वारा सभी विद्यालयों को लॉगिन आई.डी. तथा पासवर्ड दिया जा रहा है, जिसे विद्यालय को संबंधित नोडल केन्द्र से प्राप्त करना होगा। विद्यालय प्रथम बार लॉगिन करने के पश्चात् अपना पासवर्ड बदल सकेंगे। स्वंयपाठी परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र बोर्ड द्वारा नियुक्त अग्रेषण अधिकारी ही अग्रेषित कर सकेगे, जिन्हें बोर्ड द्वारा अधिकृत किया गया है।
बोर्ड के सचिव एम.आर. शर्मा ने बताया कि सभी विद्यालयों को एक रिक्त परीक्षा आवेदन पत्र का नमूना भेजा जा रहा है। आवेदन पत्र का नमूना एवं परीक्षा संबंधी सभी निर्देश बोर्ड की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है जहां से इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है। इस आवेदन पत्र की फोटो प्रतियां करवाकर विद्यालय प्रत्येक परीक्षार्थी से आवेदन पत्र भरवायेंगे, इन आवेदन पत्रों के आधार पर ऑन लाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरा जायेगा। जिन विद्यालयों में इन्टरनेट की सुविधा नहीं है उन विद्यालयों को समीप के किसी ई-मित्र, कियोस्क अथवा कम्प्यूटर सेंटर के माध्यम से ऑन लाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरवाने होंगे। विद्यालयों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक की राजस्थान स्थित किसी भी शाखा में जमा कराये। परीक्षा शुल्क ऑन लाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने के पश्चात् कम्प्यूटर द्वारा मुद्रित चालान के माध्यम से जमा करवाना होगा। विद्यालय प्रधानों से कहा गया है कि परीक्षार्थी द्वारा भरे गये परीक्षा आवेदन पत्रों की सभी प्रविष्टियों का सत्यापन विद्यालय रिकॉर्ड से अवश्य कर लें।
बोर्ड के मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्री आर.बी. गुप्ता ने बताया कि जिन नवक्रमोन्नत विद्यालयों का नाम बोर्ड वेबसाईट पर नहीं है तथा जिन्हें यूजर आई.डी. तथा पासवर्ड नहीं मिले है वे पूर्व व्यवस्थानुसार परीक्षा आवेदन पत्र भरकर निर्धारित तिथि में परीक्षा शुल्क का ड्राफ्ट बनवाकर अग्रेषण सूची सहित नोडल केन्द्रों पर जमा करावें। विद्यालय प्रधानों को यह भी निर्देशित किया गया है कि अन्य बोर्डो से कक्षा-10 उत्तीर्ण परीक्षार्थी उच्च माध्यमिक परीक्षा का आवेदन-पत्र भरने से पूर्व पात्रता प्रमाण-पत्र अवश्य प्राप्त करें। ऑन लाईन संबंधी निर्देश बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध है। सामान्य परीक्षा शुल्क से ऑन लाईन परीक्षा आवेदन पत्र 21 अगस्त 2013 तक भरे जा सकेगे तथा एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 5 सितम्बर 2013 तक परीक्षा आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेगे। नियमित परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रूपये 450/- तथा स्वंयपाठी परीक्षार्थियों के लिये शुल्क रूपये 500/- निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा के लिये प्रति विषय 50/- रूपये शुल्क अलग से लिया जायेगा। बोर्ड द्वारा स्वंयपाठी परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र अग्रेषित करने के लिये सम्पूर्ण प्रदेश मंे लगभग साढे तीन हजार विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अग्रेषण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसकी सूची बोर्ड वेबसाईट पर उपलब्ध है।
-राजेन्द्र गुप्ता
उपनिदेशक
जनसम्पर्क