मगरा क्षेत्रा विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत

sohan singh chouhanब्यावर। मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत द्वारा मगरा क्षेत्रा विकास बोर्ड अध्यक्ष पद पर हालही की गई ताजपोशी के उपरान्त नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सोहन सिंह चौहान के आज गुरूवार को ब्यावर डाक बंगला पहुंचने पर ब्यावर एवं मसूदा क्षेत्रा के नागरिकों ने पुष्पहार पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा माननीय मुख्यमंत्राी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर नगरपरिषद ब्यावर के पूर्व सभापति डूंगरसिंह सांखला, मुकेश सोलंकी, सम्पति बोहरा, धन्नी बेगम, दीपू काठात सहित स्थानीय पार्षद, सरपंच पदम सिंह चौहान, पूर्व सरपंच पप्पू काठात, सुभान काठात इत्यादि तथा शहर के विजेन्द्र प्रजापति, बालूराम सैन, स्वरूप प्रसाद गर्ग, मनोज चौहान, घनश्याम फुलवारी, शम्भू यादव, सहित विभिन्न नागरिकों गण एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी का इ़ज़हार करते हुए मगरा क्षेत्रा विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सोहन सिंह चौहान का अभिनन्दन कर शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त अध्यक्ष ने माननीय मुख्य मंत्राी के प्रति साधुवाद तथा नागरिकों द्वारा किये गये स्वागत के प्रति आभार दर्शाते हुए वर्तमान राज्यसरकार द्वारा संचालित की जारही पेंशन, निःशुल्क दवा व जांच , मनरेगा सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला तथा मगरा क्षेत्रा एवं ब्यावर के विकास हेतु भरसक प्रयास का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन विजेन्द्र प्रजापति ने किया।
श्री सोहनसिंह चौहान के मगरा विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष के रूपमें गुरूवार को प्रथमबार ब्यावर पहुंचने पर प्रशासन की ओर से एसडीओ ईश्वरसिंह राठौड़ एवं डीएसपी गोपीसिंह शेखावत ने उनकी अगवानी कर शुभकामना दी।

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को रहेगा विशेष अभियान
निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशों के अनुसरण में ब्यावर विधानसभायी मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन कराने की तिथि में बढ़ोत्तरी की गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ईश्वरसिंह राठौड़ ने बताया कि अभियान के तहत संबंधित मतदान केन्द्र पर 21 जुलाई रविवार को विशेष अभियान होगा, जिसमें पदाभिहित अधिकारी प्रातः साढे़ 9 से सायं 6 बजे तक अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची का कार्य पूर्ण करेंगे। उन्हांेने बताया कि मतदान केन्द्र पर ही संबंधित फार्म उपलब्ध रहेंगे, जिन्हें नागरिक पूर्ण कर मतदान केन्द्र के पदाभिहित अधिकारी व बीएलओ को जमा करा सकेेंगे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाजा में एमआरएस बैठक आज
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाजा की मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक शुुक्रवार को प्रातः 11 बजे एसडीओ ईश्वर सिंह राठौ़ड़ की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जवाजा के एमआरएस सदस्य सचिव के अनुसार इस बैठक में क्षेत्राीय विधायक शंकरसिंह रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि , बीसीएमओ, तथा समिति सदस्यगण शिरकत करेंगे।

निशुल्क सीएफएल वितरण हेतु शिविर आयोजन
मुख्यमंत्राी बिजली बचत लैम्प योजना के तहत विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा ग्रामपंचायत मुख्यालय पर आयोजित किये जारहे सीएफएल निशुल्क वितरण कार्यक्रम के तहत 19 जुलाई को पंचायत मुख्यालय बनजारी व लूलवा में तथा 20 जुलाई को पंचायत मुख्यालय नन्दवाड़ा व नाईकलां में शिविर आयोजित कर पात्रा विद्युत उपभोक्ताओं को लाभावित किया जाएगा। विद्युत वितरण निगम के ब्यावर अधिशाषी अभियन्ता जी0एस0मीणा ने उक्त जानकारी देतेहुए संबंधित उपभोक्ताओं को सलाह दी है िक वे शिविर में नवीन विद्युत बिल भी साथ लायेंगे।

error: Content is protected !!