अधिस्वीकृत पत्रकार हेतु मेडीक्लेम पॉलिसी

journalist logoअजमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में अधिस्वीकृत पत्रकार की मेडीक्लेम बीमा सुविधा की कवरेज राशि 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रूपये कर दी गई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार मेडीक्लेम बीमा प्रीमियम की 90 प्रतिशत राशि राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से वहन की जाएगी तथा 10 प्रतिशत राशि संबंधित अधिस्वीकृत पत्रकार से डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से प्राप्त होगी।
राज्य सरकार द्वारा मेडीक्लेम बीमा कवरेज राशि वित्तीय वर्ष 2013-14 में 5 लाख रूपये निर्धारित की गई है जिसकी वार्षिक प्रीमियम राशि 20 हजार रूपये निर्धारित की गई है। अधिस्वीकृत पत्रकार को इसकी 10 प्रतिशत राशि जो दो हजार रूपये होगी डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करानी होगी। 90 प्रतिशत राशि जो 18 हजार रूपये राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से अंशदान के रूप में देय होगी। इसी प्रकार सामूहिक बीमा दुर्घटना की वार्षिक प्रीमियम राशि 500 रूपये निर्धारित की गई है। जिसका 75 प्रतिशत अनुदान 375 रूपये राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से अंशदान के रूप देय होगी और 25 प्रतिशत राशि जो 125 रूपये है, अधिस्वीकृत पत्रकार को देनी होगी।
अधिस्वीकृत पत्रकार को उक्त दोनों योजनाओं के लिए 2125 रूपये का बैंक डिमांड ड्राफ्ट ”राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष जयपुर के नाम देना होगा। नई मेडीकल बीमा पॉलिसी लेने के लिए प्रत्येक अधिस्वीकृत पत्रकार को बैंक ड्रफ्ट के अतिरिक्त मेडीक्लेम बीमा पॉलिसी प्रपत्र, समूह दुर्घटना बीमा पत्र, अधिस्वीकृत कार्ड की फोटो प्रति मूल आवेदन पत्र के साथ अतिरिक्त फोटो के साथ दो प्रतियों में आगामी 14 अगस्त 2013 तक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय (सूचना केन्द्र) में जमा कराना होगा।
जो अधिस्वीकृत पत्रकार मेडीक्लेम बीमा पॉलिसी का लाभ ले रहे हैं उनके बीमा की अवधि आगामी 19 अक्टूबर 2013 को समाप्त हो रही है। इनका नवीनीकरण किया जाना है जिसके लिए अधिस्वीकृत पत्रकार 2125 रूपये का बैंक डिमांड ड्राफ्ट, मेडीक्लेम कार्ड व अधिस्वीकृत कार्ड की फोटो प्रति के साथ दो प्रतियों में आवेदन पत्र आगामी 14 अगस्त 2013 तक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय (सूचना केन्द्र) में जमा कराये।

error: Content is protected !!