प्रमुख शासन सचिव ने सड़क निर्माण कार्य पर जताया असंतोष

निर्माण कम्पनी को गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
NIRIKSHAN KERTE PWD-पीयूष राठी- केकड़ी। जयपुर से भीलवाड़ा वाया केकड़ी नवनिर्माणाधीन सड़क का पीडब्ल्यूडी प्रमुख शासन सचिव जे. सी. मोहन्ती ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ एडिशनल चीफ इंजीनियर बी.एन. शर्मा व प्रोजेक्ट डायरेक्टर एक्सीईएन मालपुरा डी.के. गुप्ता, एक्सीईएन बी.आर. तंवर सहित सड़क बनाने वाली कंपनी ओम इन्फ्रा डवलपर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अन्य कार्यकारी अधिकारी उपस्थित थे। भीलवाड़ा मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण कर यहां डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत मे प्रमुख शासन सचिव मोहन्ती ने बताया कि जयपुर-भीलवाड़ा मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क कार्य संतोषजनक नहीं है जिस पर उन्होंने सड़क निर्माण कर रही कम्पनी के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त हुई सड़क को तुरंत ठीक करने के साथ शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मोहन्ती ने बताया कि यह सड़क बनते-बनते ही कई स्थानों से उधड़ कर क्षतिग्रस्त हो गई है जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। मोहन्ती ने बताया कि धीमी गति से कार्य करने व गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने पर ओम इन्फ्रा डवलपर कम्पनी को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि मार्च तक सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जयपुर से भीलवाड़ा मार्ग पर बनाई जा रही 212 किलोमीटर की इस सड़क पर करीब 238 करोड़ रूपये व्यय होंगे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिकायत पर मोहन्ती ने केकड़ी एक्सीईएन बी.आर. तंवर को केकड़ी से नायकी तक नवनिर्मित सड़क की प्रगति व क्षतिग्रस्त होने के कारणों सहित संबंधित ठेकेदार को किए गए भुगतान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। मोहन्ती ने बताया कि केकड़ी में साढ़े 32 करोड़ रूपये की लागत से बनाए जा रहे अस्पताल भवन का भी उन्होंने निरीक्षण किया है। अस्पताल भवन निर्माण कार्य पर उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि संभवत: अगस्त माह में इस नवनिर्मित अस्पताल का शुभारम्भ हो जाएगा।

सीएफएल वितरण कार्यक्रम जारी
मुख्यमंत्री बिजली बचत लैम्प योजना के तहत अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर विद्युत कनेक्शनधारियों को सीएफएल बांटने का कार्य किया जा रहा है। निगम के सहायक अभियंता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि २९-३० जुलाई को मोलकिया, गुलगांव व कासीर में सीएफएल का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।

error: Content is protected !!