मुख्यमंत्री का ब्यावर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

ashok gehlotअजमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलेात का शुक्रवार शाम ब्यावर पहुंचने पर एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने ब्यावर में वाणिज्य कर भवन का उद्घाटन किया।
अजमेर जिले की सीमा में प्रवेश करते ही मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा, शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, विधायक श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर, कलक्टर श्री वैभव गालरिया तथा अन्य अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। जिले की सीमा से ब्यावर तक आने के दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान सहित दर्जनों संगठनों ने उनका पुष्पवर्षा, माल्यापर्ण तथा ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। ब्यावर शहर में कई जगह स्वागत द्वार बनाए गए। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित वाणिज्य कर भवन का उद्घाटन किया।

गहलोत कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग
अजमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलेात अजमेर जिले में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री गहलोत 27 जुलाई को प्रात: 10 बजे बजरंगगढ के पास एस्केप चैनल सुदृढीकरण का शिलान्यास करेगें। इसके पश्चात् वे झलकारी बाई स्मारक तथा देवनारायण योजना के तहत नवनिर्मित छात्रावास का लोकापर्ण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री गहलोत राजीव गांधी विद्यार्थी डिजीटल योजना के तहत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं छात्राओं को साईकिल क्रय हेतु चैक का वितरण समारोह में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री अजमेर से रवाना होकर दोपहर साढ़े 12 बजे किशनगढ़ पहुंचेगे तथा यहां बनने वाले रतन लाल कंवर लाल पाटनी केन्द्रीय बस स्टैण्ड का शिलान्यास करने के पश्चात् राजीव गांधी विद्यार्थी डिजीटल योजनान्तर्गत लैपटॉप एवं छात्राओं को साईकिल क्रय हेतु चैक का वितरण समारोह में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री का अपराह्न साढे 3 बजे किशनगढ़ से दूदू पहुंचने का कार्यक्रम है।

करोड़ों रूपयों के कार्या का होगा लोकापर्ण
अजमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलेात कल अजमेर में करोड़ो रूपये के विकास कार्याें की शुरूआत करेंगे। मुख्यमंत्री प्रात: अजमेर शहर में जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीनीकरण मिशन के तहत आनासागर एस्केप चैनल सुदृढीकरण एवं मरम्मत कार्याें की शुरूआत करेंगे। सुभाष नगर से ज्योति नगर तक एस्केप चैनल के सुदृढीकरण एवं मरम्मत पर 2 करोड़ 69 लाख 41 हजार, ज्योति नगर से पाल बीछला तक एस्केप चैनल के कामों पर 2 करोड़ 30 लाख 67 हजार, पाल बीछला से नौ नम्बर पैट्रोल पम्प तक एस्केप चैनल के काम पर 3 करोड़ 43 लाख 59 हजार रूपये तथा महावीर सर्किल से एस्केप चैनल तक नाला कवरिंग के काम पर 2 करोड़ 87 लाख 69 हजार रूपये खर्च होंगे। इन विकास कार्याें की कुल लम्बाई 2.50 किलोमीटर तथा कुल लागत 11 करोड़ 32 लाख रूपये हैं। मुख्यमंत्री नगर सुधार न्यास द्वारा बनवाए गए वीरांगना झलकारी बाई के स्मारक का भी लोकापर्ण करेंगे। यह स्मारक 1.5 हैक्टेयर में फैला है, इसके निर्माण पर एक करोड़ 72 लाख रूपये की लागत आई है। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री गहलोत देवनारायण योजना के तहत घूघरा में बने राजकीय देवनारायण आदर्श कन्या छात्रावास का लोकापर्ण करेंगे। इस छात्रावास में 50 बालिकाओं के रहने की व्यवस्था है। यह छात्रावास 5 बीघा भूमि पर बना है। इसके निर्माण में 96 लाख रूपये की लागत आई है।

error: Content is protected !!