मदस विवि पर सेवा स्तम्भ का धरना सातवें दिन भी जारी

mds thumbअजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में की जा रही बादाखिलाफी के परिणामस्वरूप विवष होकर दिनांक 24.07013 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 30.07.13 मंगलवार को सातवें दिन भी जारी रहा, धरने पर आज श्री रतनलाल शर्मा व श्री प्रभूनारायण बूनकर को श्री रामजीलाल डाबरिया द्वारा माला पहनाकर धरने पर बैठाया गया धरने को श्री के.डी. शर्मा, सदस्य एल.आई.सी. पैन्सनर एसोसेसियन अजमेर, श्री प्रवीण कुलश्रेष्ट, सदस्य खुली मजदूर संगठन एसोसेसियन, अजमेर द्वारा धरना स्थल पर उपस्थित होकर अपना समर्थन प्रदान किया, विष्वविद्यालय के कर्मचारीगण श्री रमेष हरचन्दानी श्री दिलीप शर्मा, श्री राजूसिंह राव, श्री राकेष भूषण शर्मा, , श्री रूप सिंह मीणा, श्री राजकुमार खाडें, श्री के, एल. मीणा, श्री आर.एल. डाबरिया, श्री मुकेष लखन, श्री मुकेष मीणा, श्री परमानन्द, श्री नीरज पंवार, श्री राजू सिंह, श्री प्रेम जोनवाल, श्री दुर्गाषंकर मीणा, श्री मुरारी लाल आदि साहित 50 अन्य कर्मचारीयों ने धरना स्थल पर आकर हस्ताक्षर कर सर्मथन प्रदान किया । आज मंच से महांसघ के जिला महासचिव श्री मणिलाल जाटव ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि विष्वविद्यालय महासंघ ईकाई द्वारा चलाये जा रहे धरना जायज है क्याकि राजस्थान के प्रत्येक विभाग में राजस्थान सरकार के आदेषानुसार रिव्यू डी.पी.सी. की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है एक मात्र विष्वविद्यालय ऐसा है जहां कर्मचारीयों के हितो के साथ कुठाराघात किया जा रहा है। जिसके लिए पूर्ण रूप् से कुलपति एवं विष्वविद्यालय प्रषासन जिम्मेदार है उन्होने कहा यदि समय रहते महांसंघ की मांग को पूरा नही किया गया तो आन्दोलन का र्मोचा जयपुर मे खोला जायेगा । जिसके अन्तर्गत महासंघ के पदाधिकारी राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्या से अवगत करायेगें, आज मंच से श्री दुर्गाषंकर मीणा, श्री लाल चन्द खिंची, सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी नही किये जाने तक कर्मिक धरना जारी रखने का आहवान किया, ।
महासंघ के अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा ने जानकारी दी कि क्रमिक धरने पर दिनांक 31..07.13 को श्री राकेष भूषण शर्मा एवं श्री महेष यादव बैठेगें ।

error: Content is protected !!