केकड़ी में एबीवीपी का सदस्यता जोड़ो अभियान शुरू

kekri samacharकेकड़ी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में सदस्यता जोड़ो अभियान की गुरूवार को शुरूआत की गई। आगामी छात्र संघ चुनावों में परिषद को मजबूत बनाने के मकसद से परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र-छात्राओं से संपर्क साधा जा रहा हैं तथा उनकी समस्याऐं जान कर उनके समाधान संबंधी कार्य भी किये जा रहे हैं। इस अवसर पर छात्र नेता जयपाल चौधरी,अक्षय शर्मा,विशाल राजपुरोहित,राजकुमार जाट,सत्यनारायण,विष्णु साहू,दिनेश चौधरी, जसवंत, रवि, मदन चौधरी,धनराज जाट,रामप्रकाश व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तीन नि:शुल्क दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 6 से
भारत विकास परिषद केकड़ी एवं भारत विकास परिषद ”विवेकानंदÓÓ भीलवाड़ा के तत्वावधान में स्वामी रामदयाल महाराज की प्रेरणा से तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन अजमेरी गेट के पास स्थित कटारिया विश्राम शाला में 6 से 8 अगस्त तक किया जायेगा।
भारत विकास परिषद केकड़ी इकाई अध्यक्ष आनन्दीराम सोमाणी ने बताया कि शिविर में भारत विकास परिषद सेवा न्यास इंदौर की अनुभवी टेक्निशियन टीम अपनी सेवाऐं देगी। साथ ही सोमाणी ने बताया कि शिविर में श्रवण यंत्र,कृत्रिम हाथ,पैर एवं केलिपर्स का निर्माण कर नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। इसके तहत 6 अगस्त को सभी का नाप ले लिया जायेगा तथा 7 को यंत्रों का निर्माण कर 8 को उन्हे निशक्तजनों को वितरित किया जायेगा।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!