किशनगढ़ एयरपोर्ट भूमि अवाप्ति, 54 करोड़ रूपये स्वीकृत

airportअजमेर। राज्य सरकार ने आज अजमेर जिले के किशनगढ़ कस्बे के पास बनने वाले नवीन हवाई अड्डे के लिए भूमि अवाप्ति के अवार्ड का अनुमोदन कर दिया और 54 करोड़ रूपये की राशि इसके लिए स्वीकृति कर दी। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किशनगढ़ में बनने वाले नये हवाई अड्डे हेतु अवाप्त की जा रही 821 बीघा भूमि का अवार्ड जारी किया गया है । लगभग 325 भूमि खातेदारों को अवार्ड राशि जो कि 53 करोड़ 96 लाख 69 हजार 314 रूपये है, वितरित की जायेगी ।

error: Content is protected !!