कॉलेज में एडमिशन के लिए गए पिता को निकाला बाहर

उदयपुर / उदयपुर संभाग के सबसे बड़े गर्ल्स कॉलेज मीरा कन्या महाविद्यालय में योग्य अभ्यर्थियों को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। कारण यह है कि कक्षा में सिर्फ एक ही अभ्यर्थी है। कॉलेज शिक्षा निदेशालय की माने तो ऐसा कोई नियम नहीं है कि एक ही अभ्यर्थी होने पर प्रवेश नहीं दिया जाए। इसके बावजूद एमजी कॉलेज में वाद्य संगीत में योग्य छात्रा को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
mg coolege udaipurछात्रा के अभिभावक इस बात को लेकर जब प्राचार्य के पास गए तो प्राचार्य ने उन्हें डांट दिया और यह कहकर कॉलेज से बाहर निकाल दिया कि छात्राओं के इस कॉलेज में पुरुषों का आना मना है। ऐसे में घबराए अभिभावकों को यह समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें? लड़की के अभिभावक पिता ने इस बात का विरोध किया और कहा कि कॉलेज में शिक्षक भी तो पुरुष है। अपनी बेटी के एडमिशन को लेकर संघर्ष कर रहे पिता को मुंह की खाकर वापस कॉलेज से बाहर आना पड़ा। दूसरे चरण में उन्होंने अपनी पत्नी को भेजा। तब भी कोई सार्थक जवाब नहीं मिल पाया। छात्रा की मां को यह कहकर रवाना कर दिया कि कक्षा में एक छात्रा के होने पर प्रवेश नहीं दिया जाता है।

-सतीश शर्मा

error: Content is protected !!