अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जून माह तक कुल चार सौ अट्ठावन औद्योगिक कनेक्षन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है।
प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि निगम द्वारा जून माह तक जारी किये गये औद्योगिक कनेक्षनों में 283 कनेक्षन लघु उद्योगों को, 126 कनेक्षन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 49 कनेक्षन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किये गये। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये औद्योगिक कनेक्षनांे में अजमेर जिला वृत में 111, अजमेर शहर वृत में 16, भीलवाड़ा में 37, नागौर में 70, झुंझुनूं में 17, सीकर में 47, बांसवाड़ा में 9, डूंगरपुर में 13, चितौड़गढ़ में 22, प्रतापगढ़ में 4, उदयपुर में 64 तथा राजसमंद सर्किल में 48 औद्योगिक कनेक्षन जारी किये गये।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के एक हजार 204 कनेक्षन जारी –
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि जून माह तक जन स्वास्थ्य अभियंांत्रिकी विभाग के कुल एक हजार 204 कनेक्षन जारी किये गये हैं जिसमें अजमेर जिला वृत में 171, अजमेर शहर वृत में 7, भीलवाड़ा में 64, नागौर में 213, झुंझुनूं में 276, सीकर में 424, चितौड़गढ़ में 27, बांसवाडा में 4, उदयपुर में 6 तथा राजसमंद सर्किल में 12 कनेक्षन जारी किये गये।
प्रबंध निदेषक ने बताया कि जून माह तक 20 स्ट्रीट लाईट तथा 72 कनेक्षन मिक्सड लोड के भी जारी किए गए है।